तस्करों की निशानदेही पर 3 करोड़ की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 04:27 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर काऊंटर इंटैलीजैंस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर से करीब 650 ग्राम हैरोइन बरामद की है जोकि पाकिस्तान से लाई गई थी। ए.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर नरिन्द्रपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि काऊंटर इंटैलीजैंस को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति पाकिस्तानी तस्करों से हैरोइन मंगवाते और आगे सप्लाई करते हैं। 
शक के आधार पर कड़ी मेहनत के बाद काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की पुलिस ने उक्त 3 व्यक्तियों को काबू कर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने माना कि भारत-पाक फिरोजपुर बॉर्डर की बी.ओ.पी. दोना तेलू मल के एरिया में उन्होंने पाकिस्तान से हैरोइन मंगवाकर छिपाई हुई है। 

 

ए.आई.जी. सिद्धू ने बताया कि काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की टीम ने आज बी.एस.एफ. को साथ लेकर बी.ओ.पी. दोना तेलू मल के पिल्लर नंबर 193/9 के पास करीब 50-50 ग्राम के 14 पैकेट (कुल करीब 650 ग्राम) हैरोइन बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा 3 करोड़ रुपए है। 

Punjab Kesari