अमृतसर एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा भेजे 300 यात्री

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:15 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): केंद्र सरकार द्वारा एक रेस्क्यू ऑपरेशन में पंजाब भर के 300 यात्रियों को अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से विदेश भेजा जा रहा है l इसमें अमेरिका और कनाडा के मूलत: नागरिक शामिल है। संबंधित जानकारी में यह लोग अमेरिका-कनाडा व कुछ अन्य देशों के नागरिक हैं जो पंजाब में अपने रिश्तेदारों-संबंधियों के पास रहने अथवा टूरिस्ट के रूप में आए थे l

कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू व लॉकडाउन में यह विदेशी पासपोर्टधारी नागरिक यहां फंस गए थे जिन्हें प्रयास करते हुए केंद्र सरकार द्वारा इन्हें बाहर भेजने के रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत इंतजाम किए गए हैं l इसके लिए एयर इंडिया एयरलाइंस की 2 स्पेशल उड़ाने ऑपरेशन में है l इनमें एक फ्लाइट में 100 और दूसरी में 200 यात्री सवार होंगे l एक उड़ान मंगलवार शाम 7 बजे और दूसरी रात 11 बजे रवाना होने का समय निश्चित किया गया है l

एयर इंडिया एयरलाइंस द्वारा भेजे जा रहे इन उड़ानों के वहन लिए बंब्बारडियर मॉडल के एयर बस विमान दोनों उड़ानों को पहले दिल्ली की तरफ ले जाएंगे उसके बाद यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा l एयर इंडिया एयरलाइंस के स्थानीय महाप्रबंधक आर.के नेगी ने बताया कि इनमें एक उड़ान जो 7:00 बजे जा रही है वह लोकल उड़ान है और सिर्फ दिल्ली तक जाएगी उसके आगे यू.एस सरकार की स्पेशल उड़ान उन यात्रियों को अगले गंतव्य की ओर लेकर जाएगी l उन्होंने बताया कि दूसरी उड़ान जो रात 11 बजे जा रही है वह दिल्ली से होकर सीधी लंदन की तरफ जाएगी l

Vatika