अमृतसर मैडीकल कालेज में अब रोजाना होंगे कोरोना मरीजों के 3 हजार टैस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 09:09 AM (IST)

अमृतसर(कमल) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए मिशन फतेह शुरू किया गया है। आज इसी कड़ी में अमृतसर के मैडीकल कालेज में पंजाब के मैडीकल खोज व शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कोरोना टैसिं्टग के लिए अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया, जिससे रोजाना कोरोना मरीजों के लगभग 3000 टैस्ट हो सकेंगे। पहले केवल 400 मरीजों के ही टैस्ट होते थे। 

सोनी ने कहा कि इससे पहले मैडीकल कालेज फरीदकोट में नई लैब का उद्घाटन किया गया था और कल पटियाला मैडीकल कालेज में भी कोरोना मरीजों के टैस्ट के लिए नई लैब का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन लैबों की स्थापना से राज्य में रोजाना कोरोना टैस्टिंग की क्षमता 9 हजार तक पहुंच जाएगी, जबकि पहले एक दिन में 1050 टैस्ट होते थे। डाक्टरों व पैरा मैडीकल स्टॉफ द्वारा बहुत ही बढिय़ा काम किया जा रहा है। अमृतसर मैडीकल कालेज में जल्द ही प्लाज़मा थैरेपी से भी काम शुरू हो जाएगा। इस समय जिले में लगभग 60 कोरोना मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इस अवसर पर शिवदुलार सिंह ढिल्लों जिलाधीश अमृतसर, पुलिस कमिश्रर डा. सुखचैन सिंह गिल, पिं्रसीपल मैडीकल कालेज सुजाता शर्मा, वाईस प्रिंसीपल डा. वीना चतर्थ, डा. शिलप्रीत सिंह सिद्धू, डा. के.डी. सिंह, डा. नछतर सिंह, सुपरिंटैंडैंट मैडीकल कालेज, डा. रमन शर्मा आदि उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News