Punjab : पंजाब में दिन-दिहाड़े लूट, एक्टिवा सवार महिला से उड़ाई हजारों की नकदी

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:36 PM (IST)

दीनानगर, (हरजिंदर गोराया) : विधान सभा हलका दीना नगर के अधीन आने वाले अड्डा गाहलड़ी में दिनदहाड़े 30 हजार रुपये की लूट होने की सूचना प्राप्त हुई है।

लूट के बारे में जानकारी देते हुए पलविंदर सिंह निवासी जैनपुर ने बताया कि उनकी पत्नी मनजिंदर कौर अपनी बेटी के साथ पंजाब नेशनल बैंक बहिरामपुर से किसी जरूरी काम के लिए 30 हजार रुपये निकालकर अपने गांव एक्टिवा पर आ रही थीं, जब वह अड्डा गाहलड़ी के पास पहुंचे, तो पीछे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जिनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे, उन्होंने मनजिंदर कौर से पर्स छीन लिया, जिसमें 30 हजार रुपये नकद थे। लुटेरे लूटने के बाद अड्डा गाहलड़ी की साइड में फरार हो गए। लूट के दौरान मनजिंदर कौर एक्टिवा से गिरकर घायल हो गईं और उनके सिर पर चोट लगने के कारण उन्हें आधे दर्जन से अधिक टांके आए हैं, जिनका इलाज गुरदासपुर अस्पताल में चल रहा है। पलविंदर सिंह द्वारा इस लूट की घटना के बारे में पुलिस थाना डोरांगला को सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News