जालंधर में बेकाबू हुआ कोरोना, दुबई से लौटे 8 व्यक्तियों सहित कोरोना के कुल 31 केस Positive

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 02:50 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को जिला जालंधर में 31 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद लोगों में भारी दहशत पाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इनमें से 8 मरीज़ दुबई से व 1 मरीज़ दूसरे ज़िले से संबंधित है। आज आए पॉजीटिव मामलों में ज़्यादातर गोपाल नगर और महेंदरू मोहल्ले के हैं, जहां से पहले भी पॉजीटिव केस आ चुके हैं। दुबई से आए लोग मेहतपुर के नज़दीक एक क्वारंटाइन होम में हैं। 


पंजाब में कोरोना मरीज़ों का संख्या 3400 से पार 
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज़ों की संख्या 3400 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में 645, जालंधर में 385, लुधियाना में 419, तरनारन 176, मोहाली में 179, होशियारपुर में 146, पटियाला में 181, संगरूर में 167 केस, नवांशहर में 121, गरदासपुर में 171 केस, मुक्तसर 73, मोगा में 71, फरीदकोट 88, फ़िरोज़पुर में 52, फाजिल्का 53, बठिंडा में 57, पठानकोट में 151, बरनाला में 31, मानसा में 34, फतेहगढ़ साहिब में 78, कपूरथला 49, रोपड़ में 82 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर में से 2575 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 753 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 82 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News