बाढ़ के बीच Pong Dam से छोड़ा गया 31 हजार क्यूसेक पानी, इन गांवों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 02:19 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी) : तलवाड़ा के पौंग डैम से  बी.बी.एम.बी. प्रशासन द्वारा पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए डैम से स्पिलवे के माध्यम से 14011 क्यूसेक तथा पावर हाउस के माध्यम से 17971 क्यूसेक कुल 31982 क्यूसेक पानी 52 गेट शाह नहर बैराज में छोड़ा गया है। यहां यह भी बता दें कि हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण कल पोंग डैम झील का जलस्तर 1373.06 फीट दर्ज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 गेट शाह नहर बैराज में से मंगलवार 18276 क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा गया है तथा 11500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हाइडल नहर में  छोड़ा जा रहा है। पौंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण हिमाचल के गांव भोगरवां, डसोली, सुरड़वां पत्तन, मलकानां, मंड सनोर, मंड घंडरां, मंड इंदौरा, मंड मियानी और मंड मझवाह का इलाका, जो ब्यास दरिया के लगते हैं। 

दरिया में पानी पूरी तरह भर जाने से अब इन गांवों जोकि ब्यास दरियाके आसपास घर बनाकर रह रहे हैं, उन सभी को चारों तरफ से पानी से घिरने का खतरा मंडरा रहा है। फसलें पानी से डूबने लगी हैं। अगर पानी इसी तरह बहता रहा तो दरिया से 300 से 500 मीटर की दूरी पर बने घर भी पानी की चपेट में आ सकते हैं। पंजाब व हिमाचल प्रशासन लगातार ब्यास दरिया के किनारे बसे लोगों को सम्पर्क बनाए हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अभी तक पानी से सिर्फ लोगों की फसलें खराब हुई हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News