बटाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 अंतर्राष्ट्रीय स्मगलरों से 32 करोड़ 78 लाख की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 03:59 PM (IST)

बटाला(बेरी): डी.जी.पी पंजाब के निर्देशानुसार नशों के विरुद्ध चलाई गई विशेष मुहिम तहत बटाला पुलिस की ओर से 3 अंतर्राष्ट्रीय स्मगलरों से 32 करोड़ 78 लाख की 6 किलो 557 ग्राम हैरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

इस सबंध में आई.जी बार्डर रेंज अमृतसर सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने बटाला में प्रैस कॉन्फ्रैंस करते हुए बताया कि मुकद्दमा नं.39/20 धारा 302, 201, 34 आई.पी.सी के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु एस.आई सुखराज सिंह एस.एच.ओ सदर बटाला, एस.एच.ओ फतेहगढ़ चूडिय़ां सुखविन्द्र सिंह व एस.एच.ओ डेरा बाबा नानक दलजीत सिंह पड्डा ने डी.एस.पी फतेहगढ़ चूडिय़ां बलबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी सहित शहीद भगत सिंह चौक में स्पैशल नाकाबंदी करके सर्बजीत सिंह उर्फ शब्बा पुत्र करनैल सिंह निवासी कक्कड़ थाना लोपोके, जगतार सिंह उर्फ दया सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी रानियां थाना लोपोके व सुरजीत सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी गांव कक्कड़ थाना लोपोके के पास से दौराने तलाशी 157 ग्राम हैरोइन व एक कम्पयूटर कंडा भी बरामद किया तथा उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद इनके विरुद्ध मुकद्दमा नं.108 एन.डी.पी.एस एक्ट की धाराओं तले थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां में केस दर्ज कर दिया गया। 
PunjabKesari

आई.जी परमार ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान आगे बताया कि उक्त अभियुक्तों ने पूछताछ दौरान माना है कि उनके सबंध पाकिस्तानी स्मगलरों से हैं जो वह पाकिस्तानी समगलरों से तालमेल करके भारत-पाकिस्तान बार्डर के रास्ते हैरोइन मंगवाकर विभिन्न क्षेत्रों में सपलाई करते हैं तथा जो हैरोइन बरामद हुई है, उक्त स्मगलरों ने पाकिस्तान से मंगवाई है जो अधिक मात्रा में होने के चलते खेप बार्डर के निकट अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखी है। आई.जी ने और जानकारी देते हुए बताया कि उक्त समगलरों के इंकसाफ किए जाने के बाद इस केस की कमान रछपाल सिंह एस.एस.पी द्वारा खुद संभाली गई तो इन्होंने माना कि उनके ही एरिया के थाना लोपोके के गांव कक्कड़ साइड दरिया रावी से पार वन विभाग की जो जमीन है, जहां वह कृषि के बहाने जाते हैं और इसी जंगलात विभाग के एरिया व बार्डर पोस्ट के निकट पाकिस्तान से मंगवाई हैरोइन उनकी ओर से छुपाकर रखी गई है, जिस पर एस.एस.पी बटाला द्वारा बी.एस.एफ अधिकारियों से तालमेल करके खुद कमान करते हुए पुलिस पार्टियों सहित गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दरिया रावी से पार वन विभाग की जमीन में झाडिय़ों में छुपाकर रखे ट्रैक्टर हालैंड 3630 के दाएं टायर में से 16 पैकेट हैरोइन 5 किलो 400 ग्राम एवं बी.ओ.पी कक्कड़ 91/13-जी के निकट झाडिय़ों में से 4 पैकेट हैरोइन एक किलोग्राम बरामद की। इस तरह, उक्त तीनों कथित अभियुक्तों से 6 किलो 557 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है और उक्त से पूछताछ जारी है व कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
    
आई.जी सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान यह भी जानकारी दी कि रछपाल सिंह एस.एस.पी बटाला द्वारा अपना कार्यभार संभालने के करीब डेढ़ महीने में पुलिस जिला बटाला के नशों के विरुद्ध असरदायक ढंग से कार्रवाई करते हुए उदाहरणपूर्वक बरामदगियां की हैं। उन्होंने बताया कि समूचे पुलिस जिला बटाला में सी.ए.एस.ओ कार्डन एंड सर्च आप्रेशन दौरान 23 सर्च अभियान चलाकर कुल 292 मुकद्दमे एक्साइज एक्ट तहत दर्ज करके 2954.645 लीटर अवैध शराब, 135.990 लीटर ठेका शराब, 12925 किलो लाहन, 16 चालू भटिठयां व विशेष कर 685.250  लीटर अलकोहल बरामद की गई है।
    
इसी तरह इस समय दौरान एन.डी.पी.एस एक्ट के 7 मुकद्दमे दर्ज करके 735 ग्राम हैरोइन व अन्य नशा सामग्री अलग तौर पर बरामद की गई है। इसके अलावा लूटपाट एवं चोरी की वारदातें करने वाले मुजरिमों को काबू करके 3 पिस्तौल सहित राउंड, 34 चोरीशुदा मोटरसाइकिल, 1 बोलैरो गाड़ी व 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसी तरह मुजरिम इश्तिहारियों के विरुद्ध मुहिम चलाकर पिछले पांच वर्षों से अलग-अलग केसों में भगौड़े चले आ रहे 12 पी.ओज को गिरफ्तार किया गया है। इस अवसर पर एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह, एस.पी तेजबीर सिंह हुंदल, एस.पी गुरप्रीत सिंह, डी.एस.पी बलबीर सिंह फतेहगढ़ चूडिय़ां, डी.एस.पी देव सिंह, अनिल पवार व राजन कुमार दोनों रीडर टू एस.एस.पी बटाला मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News