बठिंडा में कोरोना का कहर, एक साथ आए 33 नए Positive केस

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 09:32 AM (IST)

बठिंडा(बलविन्दर): बठिंडा में देर रात एक साथ 33 नए कोरोना पॉजीटिव केस आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले में कोरोना मामलों की संख्या 35 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक नांदेड़ के श्री हजूर साहिब से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पंजाब लाया गया था, जिनके टैस्ट करने के बाद कई जिलों में कोरोना बम फटे, जिसके साथ पिछले 4 दिनों में ही पंजाब में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या तीन गुणा 800 के नज़दीक पहुंच गई है। 

इसी दौरान आज बठिंडा प्रशासन को भी तब हाथों पैरों की पड़ गई, जब आज के 126 सैंपलों की रिपोर्ट में 33 केस पॉजीटिव आए। जबकि बठिंडा में पहले भी 2 केस पॉजीटिव आ चुके हैं। यह दोनों केस श्री हजूर साहिब के श्रद्धालु ही हैं, जिसकी पुष्टि डी. सी. बठिंडा बी. श्रीनिवासन् ने की है। 

Vatika