संगरूर में कोरोना का कहर, एक साथ आए 33 नए पॉजीटिव केस

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 09:44 AM (IST)

संगरूर (दलजीत): कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी ने संगरूर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। जिले में मंगलवार को उस समय कोरोना का धमाका हुआ, जब एक साथ 33 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई। जिले में अब कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 95 पर पहुंच गई है।


डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने कोविड केयर सैंटर का दौरा करते कहा कि यहां 800 मरीज़ों को संभालने के लिए प्रबंध पूरी तरह तैयार हैं और आक्सीजन के भी 50 सिलैंडर पहुंचाएं जा चुके हैं। पी.जी.आई. के सैटेलाइट केंद्र और भाई गुरदास कालेज में भी 1,000 और बिस्तरों का प्रबंध करने के लिए आधिकारियों को हिदायतें दी जा रही हैं। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि कोविड केयर सैंटर में पॉजीटिव मरीज़ों को तबदील करने संबंधित मूलभूत प्रबंध मौजूद हैं और अब समूह टीमें और स्थानों को उचित रूप देने में जुटा हुआ हैं जिससे बिस्तरों की व्यवस्था में अपेक्षित विस्तार किया जा सके। 

Vatika