हेरोइन के साथ पकड़े तस्कर ने किए खुलासे, ज्वैलर्स की दुकान से लाखों बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 03:54 PM (IST)

पठानकोट: पुलिस जिला नूरपुर के एस.पी. अशोक रतन ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर में दर्ज केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गत 25 मार्च को कटरा (जम्मू) से गिरफ्तार किए गए आरोपी बलविन्द्र सिंह उर्फ चिड़ी सुपुत्र करण सिंह निवासी जाहजा, होशियारपुर से पूछताछ में आरोपी द्वारा पुलिस हिरासत में ड्रग मनी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस थाना प्रभारी नूरपुर सुरिंदर धीमान के नेतृत्व में पठानकोट के ढांगू रोड पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से 35 लाख रुपए बरामद किए गए।

उल्लेखनीय है कि गत एक फरवरी को पुलिस ने 1.20 करोड़ की हेरोइन (चिट्टा) ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ने में सफलता मिली जब जसूर में उसे काफी कठिनाई से रोका गया। पुलिस द्वारा जब मादक पदार्थ ले जा रहे वाहन को जसूर में रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर निकलने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस जवानों ने उनको धर दबोचा।

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर नारकोटिक्स टीम को 1 किलो 100 ग्राम उक्त मादक पदार्थ प्राप्त हुआ था। इसके अलावा उनके वाहन से 13,20,330 रुपए की राशि बरामद की गई थी। एस.पी. नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि तब 2 नशा तस्कर जसूर को आ रहे थे जबकि नारकोटिक्स टीम द्वारा उनका अमृतसर से ही पीछा किया जा रहा था, जहां से इन्होंने उक्त हैरोइन की खेप प्राप्त की थी। एस.पी. अशोक रतन ने बताया कि पुलिस द्वारा इन नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी बड़ी मुहिम के तहत अभी तक करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए बतौर ड्रग मनी की रिकवरी की जा चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal