35 साल की जुदाई, बेटे ने जिंदगी में पहली बार कहा 'मां', आंखें नम कर देगी ये कहानी

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 11:13 PM (IST)

गुरदासपुर : जिले में 35 साल बाद एक बेटे की अपनी मां से मिलने की खबर सामने आई है। पंजाब में आई बाढ़ से जहां कई लोग एक-दूसरे से बिछड़ गए और कई बेघर हो गए वहीं इस बाढ़ ने एक बेटे को उसकी मां से मिला दिया। यह कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां मां और बेटा 35 साल के लंबे बिछोड़े के बाद मिले हैं। बेटा खालसा एड की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने गया तो उसकी ननिहाल 10 कि.मी. दूर था। इसी बीच जब उसकी बुआ फोन आया तो उसके मुंह से निकल गया कि तुम्हारे नाना का घर भी इसी इलाके के पास है। यह सुनने के बाद जगजीत अपने ननिहाल घर की तलाश में लग गया है और आखिरकार अपनी मंजिल तक पहुंच ही गया।

इस दौरान मां की हालत देखकर बेटा भावुक हो गया, क्योंकि जब वह छोटा था तब से उसे बताया जाता था कि तुम्हारे माता-पिता के साथ सड़क दुर्घटना हो गई है, जिसमें दोनों की मौत हो गई, लेकिन आज मां-बेटे के इस मिलन ने सभी की आंखें भर आईं। इसी बीच जब दोनों मां-बेटे एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे। बेटे जगजीत सिंह ने कहा कि मैंने जिंदगी में पहली बार मां बोला है। मुझे यह भी नहीं पता था कि मां क्या होती है। इसके बाद उनके बिछड़े बेटे जगजीत सिंह ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी भावुक जिंदगी के बारे में बताया। उसने बताया कि जब वह 2-3 महीने का था तो उसके पिता की हरियाणा में मौत हो गई और दादा-दादी भी वहीं हरियाणा पुलिस में काम करते थे। बेटे ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद दादका परिवार व ननिहाल परिवार में आपस में एक समझौता किया था। जगजीत सिंह ने बताया कि जब वह 3 साल का था तो अपनी मां से अलग हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके दादा-दादी के रिटायरमेंट के बाद वे पंजाब में बस गए थे। कुछ समय बाद दादी की मृत्यु हो गई और एक दिन जब वह घर की सफाई कर रहा था तो उसे अपने माता-पिता की शादी की तस्वीरें मिलीं तो उसने अपने दादाजी से पूछा कि ये तस्वीरें किसकी हैं। उन्होंने कहा कि ये तुम्हारे माता-पिता हैं, जिनकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, ये बात हमने तुम्हे आज तक नहीं बताई। जगजीत सिंह ने कहा कि जब उसे पता चला कि उसकी मां इस दुनिया में हैं लेकिन तब तक जो भी यह राज जानते थे, वह इस दुनिया से जा चुके थे। 

जगजीत सिंह ने कहा कि जब पंजाब में बाढ़ आई थी, उस समय वह सेवा करने के लिए पटियाला जिले में जा रहा था, तभी अचानक उसके उसकी बुआ का फोन आया कि कहां है, तो उसने जगह का नाम बताया। इस पर उसकी बुआ के मुंह से अचानक निकल गया कि तेरा नाना भी यहीं है। इसके बाद उसने अपने ताया को फोन करके परिवार के बारे में पूछा। उन्होंने जगजीत को उसके नाना के बारे में बताया कि उन्हें पैरालिसिस है। इसके बाद जगजीत ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। जगजीत सिंह ने कहा कि आखिरकार वह ढूंढते-ढूंढ़ते अपनी मंजिल तक पहुंच ही गया। जब उसे घर मिल गया तो वह अंदर चला गया, इस पर उसकी नानी ने कहा कि बेटा शायद तुम्हें कहीं देखा है और उनसे बात करने लगी।

उसकी नानी ने बताया कि उनकी एक बेटी है जो उनके साथ रहती थी और उसके पति की मौत हो चुकी है। उसकी नानी ने कहा कि उनकी बेटी का भी एक बेटा था जो अब साथ नहीं है। यह सुनकर जगजीत ने कहा कि मैं ही वह अभागा हूं जो अब तक दूर था। यह सुनकर नानी की आंखें भर आई और उन्होंने उसे कसकर गले लगा लिया। इसके बाद जगजीत सिंह की मुलाकात अपनी मां से हुई। जगजीत सिंह ने कहा कि दुनिया में मां ही एक ऐसी चीज है जिसका रिश्ता बहुत अनमोल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News