350वीं शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर रहेगी बाज नजर, श्रद्धालुओं के लिए किए गए विशेष इंतजाम
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:43 PM (IST)
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय शर्मा) : पंजाब सरकार ने नौवें गुरु, धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित 350वीं शहीदी वर्षगांठ के जश्न के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी. सिन्हा और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौरव यादव ने समागम की तैयारियों का रिव्यू किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सभी अधिकारी सेवा की भावना से काम करें और श्रद्धालुओं को पूरी सुविधाएं देना अपनी प्राथमिकता बनाएं।

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि 22 नवंबर को चार अलौकिक नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जबकि 23 नवंबर को गुरु का बाग बुड्ढा दल छावनी में श्री अखंड पाठ साहिब शुरू होगा। 23 नवंबर को होने वाले सर्वधर्म सम्मेलन में देश-विदेश से बड़े-बड़े धार्मिक लोग और संत-महापुरूष शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को भाई जैता जी मेमोरियल में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन होगा, जबकि 25 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने टेंट सिटी में करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के रहने का इंतजाम किया है। इसके साथ ही, 500 फ्री ई-रिक्शा और शटल बसों से श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि गाड़ियों के लिए 100 एकड़ में 30 मॉडर्न पार्किंग बनाई गई हैं।

श्री आनंदपुर साहिब को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए एक खास पेड़ लगाने की मुहिम भी शुरू की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, सेवादार और सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। प्रशासन लगातार मीटिंग कर रहा है और इंतजामों को फाइनल करने के लिए अलग-अलग लेवल पर मौकों का रिव्यू कर रहा है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आने वाले हर भक्त को एक आसान और सुरक्षित अनुभव दिया जाएगा।
सरकार का मुख्य मकसद है कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम भक्ति, अनुशासन और सेवा के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड पर हो। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि 8000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो 25 अलग-अलग सेक्टर में निगरानी कर रहे हैं। 500 से ज़्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरे पूरे इलाके पर नजर रखेंगे, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को तुरंत कंट्रोल किया जा सके। ए.डी.जी.पी. नौनिहाल सिंह विधानसभा के स्पेशल सेशन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे।
इस मौके पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पार्लियामेंट्री अफेयर्स डी.के. तिवारी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन नील कंठ अवहक, सेक्रेटरी टूरिज्म डॉ. अभिनव, सेक्रेटरी पंजाब मंडी बोर्ड और इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स रामवीर, स्पेशल डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला, ए.डी.जी.पी. परमार, ए.डी.जी.पी. नौनिहाल सिंह, गमाडा के सी.ए. साक्षी साहनी, हरगुनजीत कौर, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत वालिया, अभिमन्यु मलिक, नानक सिंह, डिप्टी कमिश्नर जालंधर हिमांशु अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन, अमरदीप संधू डी.सी. फाजिल्का, एडीए संदीप गढ़ा, एडीसी पूजा सियाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

