पंजाब में कोरोना से 36 और लोगों की मौत, 2459 नए मरीज मिले

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 09:34 AM (IST)

जालंधर (रत्ता) : पंजाब में शुक्रवार को 36 और लोग कोरोना से जंग हार गए, जबकि 2459 नए मरीज सामने आए। बता दें कि अब तक राज्य में 6247 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 207884 पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार होशियारपुर में सबसे ज्यादा 415 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि इसी जिले से संबंधित 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जालंधर में शुक्रवार को कोरोना से 7 और लोगों की मौत हुई।
 

पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह,,,,

सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।

• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें. 
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें.
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें. 
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
* सरकार के आदेशों का पालन करें


• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया

Content Writer

Vatika