पंजाब में कोरोना से फिर बिगड़े हालात, 24 घंटे में 37 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 10:43 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): पंजाब में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 37 मरीजों की मौत हो गई जबकि 785 मरीज पॉजिटिव आए हैं। विशेषज्ञ कोरोना के मामले बढऩे पर इसे वायरस की दूसरी लहर का आगमन मान रहे हैं जिसे लेकर सरकार ने भी सभी जिलों को बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा है। 

राज्य में अब तक 148435 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार 4684 लोगों की मौत हो चुकी है, विभिन्न जिलों में 137 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर बताए जा रहे हैं जबकि 15 वैंटीलेटर पर। जिन 37 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें एस.ए.एस. नगर में 6, गुरदासपुर व  रोपड़ में 4-4, होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर व पठानकोट में 3-3, लुधियाना, मुक्तसर, एस.बी.एस. नगर व संगरूर में 2-2 के अलावा बङ्क्षठडा, फरीदकोट, मानसा तथा पटियाला में 1-1 मरीज शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में आज 24323 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जबकि पिछले कुछ दिनों में सैंपङ्क्षलग में काफी कमी कर दी गई थी। वहीं दिल्ली में 99 लोगों ने बुधवार को कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी।

Vatika