पंचायती चुनाव को लेकर दूसरे दिन हुए 38 नामांकन

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 08:56 PM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): 30 दिसंबर को हो रही पंचायती चुनावों के मद्देनजर बीडीपीओ कार्यालय में उम्मीदवारों व उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। दूसरे दिन सरपंच व पंच उम्मीदवारों की 38 नामांकन हुए जिनमें 34 पंच व 4 सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों ने अपने कागज दाखिल किए।

जानकारी अनुसार ब्लॉक संगत अधीन 42 गांव पड़ते हैं जिनको विभिन्न तीन भागों में बांटकर अलग-अलग तीन रिटॄनग अफसर लगाए गए हैं। हर रिटॄनग अफसर को लगभग 14-14 गांव दिए गए है। रिटॄनग अफसर बलजीत सिंह संदोहा ने जानकारी देते बताया कि उनके द्वारा अब तक उम्मीदवारों को 100 से अधिक फार्म दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तीन रिटॄनग अफसरों के  पास आज 38 सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों द्वारा अपने कागज दाखिल करवाए गए है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर तक 11 बजे से लेकर बाद दोपहर 3 बजे तक नामांकन कागज भरे जा सकते है जिनकी जांच 20 दिसंबर को होगी व 21 दिसंबर तक उम्मीदवार अपने कागज वापिस ले सकता है। 
 

Vaneet