38 अनधिकृत प्राइवेट बसों को किया जब्त, एक का काटा चालान

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 12:37 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने बस यात्रियों को बेहतर सहूलतें प्रदान करने व आवाजाही क्षेत्र में अधिक कुशलता लाने के उद्देश्य से टैक्स चोरी, आधुरे दस्तावेजों तथा गैर कानूनी परमिटों पर बस चलाने वाले प्राइवेट बस आप्रटेरों के विरुद्धू चैकिंग मुहिम को अधिक तेज कर दिया गया है। इस दौरान 8 जिलों में 38 बसों को जब्त किया तथा एक बस का चालान काटा। 

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी का एक और बड़ा ऐलान, सरकार करवाएगी नेत्रहीनों का इलाज

जांच अभियान के दौरान रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आर.टी.ए) गुरदासपुर के चैकिंग दस्ते ने आज ट्रांसपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने वाली 5 बसों को जब्त किया है। इन जब्द की गई बसों में न्यू दीप बस सर्विस, दालम और बाबा नंद बस सर्विस से एक-एक बस तथा राजधानी बस सर्विस की 2 बसें, जबकि आर.टी.ए. फिरोजपुर द्वारा 4 बसें जब्त की गई हैं। इनमें न्यू बस सर्विस की 2 बसें और राज्य बस सर्विस और टूरिस्ट बस की एक-एक बस शामिल है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मैच हारने के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल पर हमला

इस दौरान आर.टी.ए. एस.ए.एस. नगर द्वारा 4 पर्यटक बसें जब्त की हैं। इनमें 2 बसें अशोका टूरिस्ट कम्पनी तथा एक-एक बस स साहिब टूरिस्ट तथा वैष्णो यात्रा कम्पनी की शामिल है। आर.टी.ए. संगरूर द्वारा नियमों की उल्लंघना तहत ऑर्बिट एविएशन कम्पनी की एक बस जब्त की गई है। इसी तरह आर.टी.ए. फरीदकोट और श्री मुक्तसर साहिब डिपो महाप्रबंधक श्री मुक्तसर साहिब में संयुक्त चेकिंग के दौरान 7 बसों के दस्तावेजों की जांच की गई और 3 ऑर्बिट एविएशन, एक न्यू आइलैंड, एक फतेह बस सर्विस और एक नॉर्दन बस सर्विस को जब्त किया गया, जबकि एक नार्दन बस का चालान काटा गया।

यह भी पढ़े : दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर पटाखा व्यापारी, जानें क्या है मामला

आर.टी.ए अमृतसर चेकिंग दस्ते ने यातायात नियमों के उल्लंघना के आरोप में 4 बसों को जब्त किया, जिनमें न्यू दीप सर्विस, गोबिंद, भूपिंदर बस सेवा और मालवा बस सर्विस की एक-एक बस शामिल है। जबकि आर.टी.ए. होशियारपुर से 2 मिनी बस, 6 टूरिस्ट बस और एक स्कूल बस समेत कुल 9 बसें जब्त की गईं। आर.टी.ए. बठिंडा ने न्यू दीप से 2 बसों और डबवाली, राजधानी और खटड़ा बस सर्विस की एक-एक बस शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal