लुधियाना में बीते दिन 388 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 18 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:51 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस के साथ मरने वाले 80 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिनको शुगर, ब्लड प्रेशर और कई रोग थे। शुक्रवार भी जिले में कोरोना के साथ मरने वाले 12 मरीज़ों में से 9 को शुगर या ब्लड प्रेशर दोनों ही थे। माहिरों के मुताबिक ऐसे लोगों को ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है, जिनको पहले ही शुगर, ब्लड प्रेशर या कोई ओर गंभीर रोग है। आज जिले के अस्पतालों में 18 मरीज़ों की मौत हो गई और 388 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 56 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले थे, जबकि 332 जिले के साथ संबंधी थे।

जिले में पॉजिटिव  मरीज़ों की संख्या 15,704 हो गई है। इनमें से 646 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1763 मरीज़ दूसरे जिलों के रहने वाले थे। इनमें से 187 की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के मुताबिक इन मरीज़ों में 13,221 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और जिले में 1837 एक्टिव मरीज हैं।

5521 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे
सेहत विभाग की तरफ से आज 5521 मरीजों  के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि 1563 की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है।

379 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में भेजा
सेहत विभाग की टीम ने आज 388 व्यक्तियों की जांच की। इनमें से 379 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। मौजूदा में 4474 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

Tania pathak