साढ़े 3 माह में 39 डाक्टर स्वास्थ्य विभाग से हुए बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़  (अश्वनी): पंजाब स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की कमी का संकट टल नहीं रहा है। पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे विभाग में अब एक के बाद एक कई डाक्टर नौकरी छोड़ रहे हैं। 2018 से अब तक साढ़े 3 माह के दौरान ही करीब 24 चिकित्सकों ने नौकरी को अलविदा कह दिया है।  वहीं खुद विभाग ने करीब 15 चिकित्सकों को नियमों की अनदेखी करने के कारण नौकरी से बाहर कर दिया है। इस हिसाब से करीब 39 डाक्टर अब तक स्वास्थ्य विभाग से बाहर हो चुके हैं। स्वास्थ्य सेवा के जानकारों की मानें तो यह पहला मौका है जब करीब साढ़े 3 महीने में इतने ज्यादा चिकित्सक विभागीय सेवाओं से मुक्त हुए हैं या सेवामुक्त कर दिए गए हैं।

Sonia Goswami