पंजाब में कोरोना के 39 नए मामले, रोगियों की संख्या 2200 के पार

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़ः लॉकडाऊन के नियमों में ढील के बीच पंजाब में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 39 नए मामले रिपोर्ट किए गए।

इन मामलों को मिला कर पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या 2200 को पार कर गई है। हालांकि हैल्थ डिपार्टमैंट का आधिकारिक डाटा कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या 2197 बता रहा है लेकिन इसमें शुक्रवार को बठिंडा में सामने आए 4 नए मामले नहीं जोड़े गए है। शुक्रवार को अमृतसर सबसे ज्यादा 12 नए मामले सामने आए जबकि जालंधर में 8, पठानकोट में 5, बठिंडा में 4, गुरदासपुर और पटियाला में 3-3, मोहाली में 2 और रोपड़ व लुधियाना में 1-1 रोगी पॉजीटिव पाया गया। पंजाब में अब तक 1949 रोगी ठीक हो चुके है और एक्टिव कसों की संख्या 206 है जबकि अब तक कोरोना से 42 लोगों की मौत हुई है।

Vatika