पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित 4 आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 09:08 PM (IST)

मोगा (आजाद) : नशा तस्करों के खिलाफ मोगा पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब 4 तस्करों को अफीम, हेरोइन व नशीली गोलियों सहित काबू किया गया। इस संबंधी जानकारी देते सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार सतनाम सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जी.टी. रोड मोगा पर जा रहे थे। जब वह एक ढाबे के सामने पहुंचे, तो उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि दिनेश सहारन तथा कैलिस निवासी गांव लांबा जोधपुर राजस्थान जो भारी मात्रा में अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करते हैं तथा आज भी वह अफीम की सप्लाई करने के लिए मोगा आए हैं।

पुलिस पार्टी ने तुरन्त छापामारी करके दोनों अफीम तस्करों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर डेढ़ किलो अफीम, जिसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। दोनों कथित तस्करों के खिलाफ थाना सिटी मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार सतनाम सिंह ने बताया कि कथित तस्करों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है कि कथित तस्कर कब से अफीम सप्लाई करने का धंधा करते आ रहे हैं।

इसी तरह थाना फतेहगढ़ पंजतूर के सहायक थानेदार ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ गत देर रात गांव ललिहांदी के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू करके तलाशी ली तो उससे 5 ग्राम हेरोइन तथा 21 नशीली गोलियां बरामद की गई। इनकी पहचान कुलविंद सिंह उर्फ किंद्र निवासी गांव बोगेवाला बेट बडाला के रूप में हुई है। उसके  खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए चौरस्ता गांव नसीरेवाला के पास जा रहे थे, तो पुलिस पार्टी ने शंका के आधार पर जब एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा, तो वह पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़ने लगा, जिस को पुलिस पार्टी ने काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उससे 900 नशीली गोलियां बरामद की गई। कथित आरोपी जसपाल सिंह उर्फ काला निवासी गांव कोट मुहम्मद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kamini