HIV पॉजिटिव खून चढ़ाने के मामले में सेहत मंत्री के निर्देशों पर 4 आरोपी बर्खास्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 01:43 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिद्धू के निर्देशों के बाद सेहत विभाग ने मासूम बच्चे को एचआईवी खून चढ़ाने के मामले में आरोपी 4 ऐमएलटी नौकरी से बर्खास्त कर दिए गए हैं, ये चारों मुख्य आरोपी है।

इससे पहले बठिंडा की ब्लड बैंक के कर्मचारी ने एक मासूम बच्चे को जानबूझ कर साजिश के अंतर्गत एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ाया था, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा एक और महिला को भी एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ाया गया था। सेहत मंत्री ने सख़्त कार्यवाही करते बाकी कर्मचारियों को सख़्त हिदायत दी है कि मरीज़ों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। 

Tania pathak