पुलिस की कार्रवाई, लाखों के चोरी के सामान व गाड़ी सहित 4 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 05:30 PM (IST)

लहरागागा (गर्ग): जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चहल द्वारा पूरे जिले में नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लहरागागा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी दीपिंदरपाल सिंह जेजी के नेतृत्व में 30 लाख रुपये के चोरी के सामान और चोरी की गाड़ी के साथ चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दपिंदरपाल सिंह जेजे ने बताया कि कुछ समय पहले विधानसभा क्षेत्र के गांव चूडलकलां में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से लगभग 30 लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और पुलिस के तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से टीमें बनाकर लंबी मशक्कत के बाद लहरागागा पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपये के चोरी के सामान और एक गाड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि दो आरोपी फरार हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पवन निवासी चूडल कलां, मनीष कुमार निवासी जाखल, हरदीप सिंह निवासी बखोरा कलां, हरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी धारसूल थाना कुलां (हरियाणा) को गिरफ्तार कर उनके पास से वाशिंग मशीन, एसी, तार व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है।

आरोपियों का रिमांड लेकर अन्य सामान की बरामदगी के संबंध में पूछताछ जारी है और पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से सटा इलाका होने के कारण पुलिस असामाजिक तत्वों व नशा तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है। इस अवसर पर थाना प्रमुख कर्मजीत सिंह, चौकी चोटियां प्रभारी रणजीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर शगनप्रीत सिंह, तकनीकी अधिकारी दिलप्रीत सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News