असले सहित कार में घूम रहे 4 गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 09:02 AM (IST)

मलोट: एस.टी.एफ. व काउंटर इंटेलिजेंस की टीमों ने अभियान चलाकर 4 लोगों को हथियार समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये लोग इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

इस संबंध में एस.टी.एफ. ने बताया कि डी.एस.पी. नवीन कुमार पी.पी.एस. के नेतृत्व में एस.आई. बचीतर सिंह द्वारा ए.एस.आई. कुलबीर सिंह, हैड कांस्टेबल राजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल चरनजीत सिंह व कांस्टेबल लखविंदर सिंह को सूचना मिली कि गुरमीत सिंह गांव रोड़ावाली, गुरजीत सिंह बठिंडा, रणजीत सिंह मलोट व रघुवीर सिंह हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इनोवा कार (नं. पीबी 05यू 0205) में घूम रहे हैं।

इस पर एस.टी.एफ. की टीम ने काउंटर इंटेलिजेंस की टीम के साथ मलोट-डबवाली रोड पर सेम नाले के पास चारों आरोपियों गुरमीत सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी गांव रोडांवाली थाना लंबी जिला श्री मुक्तसर साहिब, गुरजीत सिंह पुत्र नंद सिंह निवासी नंबर 32436, गली नंबर 12, परसराम नगर बठिंडा, रणजीत सिंह पुत्र जय प्रकाश निवासी गली नंबर 3, संदीप नगर मलोट व रघुवीर सिंह उर्फ ​​राणा पुत्र हजूरा सिंह निवासी गली नंबर 3 निवासी गुरुकुल रोड बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से एक 32 बोर देसी पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतूस, एक 32 बोर देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और इनोवा कार बरामद की। पुलिस उनको न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal