जालंधर में 4 कोरोना मरीजों को कोविड केयर सैंटर से मिली छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 09:54 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): कोविड केयर सैंटर सरकारी मैरीटोरियस स्कूल कपूरथला रोड से आज 4 कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होने से उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया। इन मरीजों में शिवम (24), सोनू (34), अब्दुल (28) और ममता (26) शामिल हैं जिन्होंने कोरोना वायरस पर इच्छा शक्ति और पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए मानक इलाज से जीत प्राप्त की है।
  
सिविल अस्पताल के सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. जगदीश कुमार के नेतृत्व में डाक्टरों और पैरा मैडीकल की तरफ से इन मरीजों की देखभाल की गई। मरीजों की तरफ से कैप्टन अमरेन्द्र सिंह  के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का भी विशेष धन्यवाद किया गया। डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि उनकी तरफ से इन मरीजों को उपलब्ध करवाए गए मानक इलाज से कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करने के काबिल बन सके। उन्होनें कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जालंधर पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. गुरिन्दर कौर चावला ने कहा कि नए दिशा निर्देशों अनुसार मरीज में वायरस के लक्षण शुरू होने से 10 दिनों बाद उसे आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती और उसे पिछले तीन दिनों से बुखार भी नहीं हुआ तो वह छुट्टी देने के योग्य है। इसके बाद मरीज खुद घर में ही क्वारंटीन होंगे।

Vatika