अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 10 करोड़ 5 लाख रुपए की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 03:16 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने करीब 2 किलो 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ 5 लाख रूपए बताई जाती है। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सरहद पर बीओपी पछाड़ीया के एरिया में तैनात बीएसएफ 136 बटालियन के जवानों ने एक प्लास्टिक का संदिग्ध बैग देखा जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से करीब 2 किलो 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। यह हैरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई है। पिलर नंबर 181/2 के एरिया में पकड़ी गई इस हैरोइन संबंधी बीएसएफ द्वारा जांच व कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News