कारों की हुई आमने-सामने टक्कर, बच्चे की दवा लेने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 11:50 AM (IST)

जैतो: दोपहर करीब 1:30 बजे जैतो की समाजसेवी संस्था गौमुख सहारा लंगर कमेटी जैतो के अध्यक्ष नवदीप सपरा को किसी राहगीर ने इमरजैंसी फोन नंबर पर सूचना दी कि जैतो-कोटकपूरा रोड पर निरंकारी भवन के नजदीक 2 कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूचना मिलने पर सहारा टीम के सदस्य ललित कुमार, कृष्ण मित्तल, रिकी रोमाना, प्रिंस सेन, आशीष बंसल, नानक प्रजापति व एंबुलैंस चालक तारा चंद आदि के अलावा दूसरी समाजसेवी संस्था चढ़दी कला सेवा सोसायटी, जैतो के अध्यक्ष मीत सिंह मीता अपनी टीम के अन्य लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इनकी तरफ से मौके पर पड़े घायलों को एम्बुलैंस द्वारा सिविल अस्पताल जैतो में पहुंचाया गया। घायलों का इलाज एस.एम.ओ. डॉ. वरिंदर कुमार एम.डी. (मैडिसिन) व इमरजैंसी में मौजूद नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया गया।

जानकारी के अनुसार एक कार कोटकपूरा से जैतो की तरफ आ रही थी और दूसरी कार चार सवारियों को लेकर बठिंडा से बच्चे की दवा लेने के लिए कोटकपूरा जा रही थी। घायलों की पहचान जोगा सिंह के सपुत्र गुरजंट सिंह, गुरजंट सिंह के पुत्र परमजीत सिंह, परमजीत सिंह की पत्नी अमनदीप कौर और परमजीत सिंह के पुत्र सहीबान सिंह के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal