4 लाख से अधिक श्रद्धालू गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 09:56 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी): जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित रविवार को पावन स्थान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में चार लाख से अधिक श्रद्धालू नतमस्तक हुए। आज छुटी का दिन होने के कारण सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालू गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में पहुंचा शुरु हो गए, जिन्होंने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सुशोभित पावन सरोवर में स्नान किया और नतमस्तक होने के उपरांत कीर्तन का आनंद लिया। दोपहर 12 बजे के उपरांत गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के दर्शनी स्थल के बाहर भी दूर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई, जिनको माथा टेकने के लिए दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। 



इस समय भाई बाला जी निष्काम सेवा सोसायटी के सेवादारों की ओर से संगतों को रोक कर दर्शन करवाए। इस समय अंगहीण, वृद्ध व छोटे बच्चों को उठाए आई महिलाओं को दूसरे रास्ते के द्वारा माथा टेकने में सहायता भी की गई। श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब दरबार साहिब व अन्य सुशोभित भोरा साहिब के दर्शन किए इसके अलावा गुरुद्वारा श्री हट साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु का बाग, गुरुद्वारा श्री कोठड़ी साहिब, गुरुद्वारा श्री संतघाट साहिब, गुरुद्वारा बेबे नानकी जी पुरातन घर में भी माथा टेका। संगतों ने बताया कि रास्ते में पैदल चलने के कारण उनको पानी की जरूरत पड़ती थी, परंतु न तो शिरोमणि कमेटी की ओर से रास्ते में पीने के पानी के प्रबंध किए मिले और न ही सरकार या प्रशासन की ओर से कोई प्रबंध था।

Mohit