विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:24 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(दर्दी): विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख की ठगी मारने के आरोप में थाना सदर मुक्तसर की पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह पुत्र विसाखा सिंह निवासी संधू कालोनी, मुक्तसर ने बताया कि उसने अपनी बेटी को विदेश भेजना था जिसके लिए उसे एजैंट की तलाश थी।

जिस पर उसके एक दोस्त मंगल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मुक्तसर जिसने  कुछ समय पहले अपनी बेटी को बाहर भेजा था, ने उसको एक एजैंट गुरलाभ सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी पंजगराई बारे बताया, जिस पर हमने एजैंट से बात की। एजैंट द्वारा बताए अनुसार हमने कागज पत्रों की फाइल तैयार करके पासपोर्ट समेत मंगल सिंह के माध्यम से उसके पास भेज दी। एजैंट ने कहा कि वीजा आने में करीब 20 दिन लगेंगे। एजैंट ने वीजा लगवाने के लिए कुल 16 लाख रुपए बताए जिसमें से उसने 3 लाख एडवांस मांगे। 

जिस पर विभिन्न बैंक खातों में 3 लाख में से 20 हजार ही ट्रांसफर हो सके। अगले दिन 3 मार्च 2018 को गुरलाभ सिंह अपनी माता सिफतपाल कौर व एक अन्य साथी के साथ हमारे घर आया व बाकी राशि 2 लाख 80 हजार रूपए मंगल सिंह व और गवाहों की हाजिरी में हमारे पास से ले गया। इसके बाद काफी समय निकल गया लेकिन हमें कोई तारीख या रसीद न मिली व न ही कोई वीजा मिला।

लगभग डेढ़ माह बाद एजैंट ने कहा कि थोड़ा काम रह गया है व उसे 1 लाख रुपए की जरूरत है जो आप मेरे खाते में डलवा दो। हमने 90 हजार रुपए गुरलाभ सिंह के बताए खाते में डलवा दिए व अन्य 10 हजार गुरलाभ सिंह नकद ले गया। थाना सदर मुक्तसर के एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने बताया कि सुखदेव सिंह के बयानों पर गुरलाभ सिंह पुत्र जगतार सिंह, सिफतपाल कौर पत्नी जगतार सिंह व जगतार सिंह विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Des raj