रैगिंग: पटियाला मेडिकल कॉलेज के 4 MBBS छात्र 3 महीने के लिए निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:10 PM (IST)

पटियाला- पटियाला के पटियाला मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने चार एमबीबीएस छात्रों को तीन महीने के लिए निलंबित किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इसके अलावा छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए भी कहा गया है।

छात्र इस साल दिसंबर तक किसी परीक्षा में भी नहीं बैठ सकेंगे। कॉलेज के प्रिंसीपल डा. केके अग्रवाल ने बताया कि छात्रों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। छात्रों के खिलाफ प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों की लिखित शिकायत मिलने के बाद इन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया था और एंटी रैगिंग कमेटी ने आज ही इन्हें बुलाया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रविवार की रात इन छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों से रैगिंग की थी और ऐसी चीजें करने को कहा था जो अपमानजनक थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News