जिम ट्रेनर हत्याकांड : कांगड़ा से काबू किए गिरोह के 4 सदस्य, विदेश में रचा गया खेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 07:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब व हिमाचल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी गैंगस्टर टाक्स फोर्स (AGTF) पंजाब और हिमाचल की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की और हरप्रीत हैप्पो गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी खरड़ में जिम ट्रेनर गुरप्रीत सिंह की हत्या में शामिल थे और पंजाब पुलिस के सूचना पर ही कांगड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मैक्लोडगंज से काबू किया है। इस दौरान आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल, दस जिंदा कारतूस व 2 मैगजीन बरामद किए गए हैं। वहीं खरड़ में  वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल की गई कार को भी धर्मशाला से बरामद किया गया है। बता दें कि खरड़ में जिम ट्रेन की हत्या के मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। हिमाचल पुलिस ने आरोपियों को पंजाब पुलिस की AGTF को सौंप दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में अवैध हथियारों व अपराध के मामले में कार्रवाई जारी रहेगी। जांच दौरान सामने आया है कि, विदेश में बैठ कर इस गैंग लीडरों ने इन आरोपियों को पंजाब में टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी।

आपको बता दें कि, हथियारबंद युवकों ने शिवजोत एन्क्लेव की मार्केट में कहासुनी के बाद एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा बाद में उस पर तलवारों से वार करते रहे। मृतक गुरप्रीत सिंह (31) उर्फ ​​गुरी रामपुरा फूल, बठिंडा का रहने वाला था जोकि प्रीत एन्क्लेव नजदीक सब्जी मंडी खरड़ में किराए पर रहता था। मृतक की पत्नी हरप्रीत कौर के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मृतक गुरप्रीत सिंह 2 भाइयों में मझला था। गुरी पहले जोमैटो में काम करता था लेकिन अब गोल्ड जिम में ट्रेनर था। वह कबड्डी खिलाड़ी भी था। वह बॉडी सप्लीमेंट सप्लाई करता था और टैक्सी भी चलाता था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News