चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कार व मोटरसाइकिल बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 04:37 PM (IST)

नाभा (जैन): स्थानीय सदर पुलिस की तरफ से कार/मोटरसाईकल चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है। डी.एस.पी. राजेश छिब्बड़ ने बताया कि चोर आपस में जीजा-साला हैं। एस.एच.ओ. गगन धुरी ने शब्बू पुत्र सतपाल, उसके जीजा राहुल पुत्र सुनील कुमार, कबाड़िया कुलदीप राम पुत्र मलंगी राम और कबाड़िया भजना को गिरफ्तार करके दो मोटरसाईकल और एक ऑल्टो कार बरामद की है जबकि चोरी के दो ओर मोटरसाइकिल और एक अन्य कार बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है। इनके खिलाफ धुरी के संजीव कुमार पुत्र शीशपाल ने मामला दर्ज करवाया था। एक कार सुनाम से चोरी की थी। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 379, 411, 120 बी.आई.पी.सी. अधीन मामला दर्ज करके पुलिस रिमांड लिया।

चोरी के वाहन आगे बेचते समय जाली हल्फिया बयान यह लोग खुद तैयार करते थे, जिस करके अब धारा 467, 468 आई.पी.सी. का विस्तार किया जा रहा है। डी.एस.पी. अनुसार जांच पड़ताल दौरान सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है और अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकतीं हैं। चोर चोरी के वाहनों की कबाड़ियों के पास स्क्रैप समान में भी बेच देते थे। दो चोर शब्बू और राहुल पिछले 7-8 महीनों से चोरी का धंधा ही करते आ रहे हैं जबकि कुलदीप और भजना कबाड़ का समान खरीदते हैं। जाली हल्फिया बयान कहां से तैयार करवाते थे, बारे भी गहराई के साथ पड़ताल जारी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila