मोहाली में आए कोरोना के 4 नए केस, मरीजों में 1 महीने की बच्ची भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 10:24 AM (IST)

मोहाली(प्रदीप): कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी ने इस समय पूरी दुनिया के साथ-साथ पंजाब में भी कोहराम मचाया हुआ है और रोज कोरोना पीड़ितों की संख्या में विस्तार हो रहा है। ताजा मामले में मोहाली से 4 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज के मिले 4 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर मोहाली में संख्या 61 तक पहुंच गई है। पहले मोहाली में कुल पॉजिटिव केस 57 थे, जबकि अब यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 61 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह चारों केस पहले पाए गए पॉजिटिव पी.जी.आई. सफाई सेवक नवांगरायों सुनील कुमार (30) के पारिवारिक मैंबर हैं।

अब सुनील कुमार की पत्नी, माता, साला और एक छोटी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके इलावा 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसके इलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवांगरायों में 611 घरों में सर्वे करके 27 घरों को क्वारंटाइन किया गया है। यहां बता दें कि मोहाली के बाद जालंधर दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 तक पहुंच चुकी है।

Edited By

Sunita sarangal