अमेरिका से डिपोर्ट हुए 4 और पंजाबियों को पहली बार भेजा ऐसे, नाम आए सामने

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 12:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमेरिका में गैर कानूनी रूप से रह रहे भारतीयों के बारे में लगातार नई रिपोर्टें आ रही हैं। रविवार को 12 भारतीयों को लेकर एक अन्य विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिनमें से 4 पंजाबियों को उतारकर दूसरे विमान से अमृतसर हवाई अड्डे भेज दिया गया। इन 4 में से 2 बटाला, एक पटियाला और एक जालंधर से हैं। उनकी पहचान जतिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, जुगराज सिंह और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्हें पंजाब पुलिस ने राजासांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें उनके घर ले जाएगी।

पहली बार हुआ ऐसा

यह पहली बार है कि डिपोर्ट भारतीयों को बिना जंजीरों के नागरिक विमान से भेजा गया है। डिपोर्ट युवकों में पटियाला के कांसूहां कलां गांव के जतिंदर सिंह को दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट ने गुयाना, ब्राजील, पनामा, कोस्टा रिका और मैक्सिको होते हुए अमेरिका भेजा था। दूसरा युवक जालंधर के चांदपुरा का मनिंदर सिंह है। इसे दिल्ली, स्पेन, साल्वाडोर, मैक्सिको से 42 लाख रुपये में अमेरिका भेजा गया। तीसरे युवक बटाला निवासी जुगराज सिंह और बटाला के कादियां निवासी हरप्रीत सिंह को ट्रैवल एजेंटों ने 32-32 लाख रुपये में दिल्ली, मुंबई, नीदरलैंड, सूरीनाम, गुयाना, ब्राजील, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया, पनामा और मैक्सिको से अमेरिका भेजा था। इन सभी परिवारों ने अपने बेटों को विदेश भेजने के लिए पैसे उधार लिए थे, लेकिन अब उनके सारे सपने टूट चुके हैं।

18 हजार भारतीयों को भेजा जाएगा

यहां यह बताना जरूरी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर करीब 18 हजार भारतीयों को वापस भेजा जाएगा। इनमें से अब तक 336 भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है। 5 फरवरी को 104 भारतीय, 15 फरवरी को 116 भारतीय तथा 16 फरवरी को 112 भारतीय वापस आए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News