रूपनगर जिले में कोरोना के 4 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 08:47 AM (IST)

रूपनगर(विजय शर्मा): रूपनगर जिले में शनिवार को कोरोना के 4 नए केस आने के बाद जिले में मामलों की संख्या 21 पहुंच गई है। डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने बताया कि इस समय जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिस में 4 नए केस शामिल हैं। इनमें से 2 केस रिकवर हो गए थे और 1 केस में मरीज की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इन नए चार मामलों में 1 श्री चमकौर साहिब, 1 नांदेड़ साहिब, 2 दूसरे राज्यों से आए व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 699 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 567 की रिपोर्ट की नेगेटिव, 115 की रिपोर्ट पैंडिंग, 18 केस एक्टिव कोरोना पॉजिटिव, 1 डी.एम.सी. लुधियाना में भर्ती, 1 एस.बी.एस. नगर में और 1 जी.एन.डी.एच. अमृतसर में भर्ती है और 2 रिकवर हो चुके हैं।

जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में कुल 21 केस हो चुके हैं, जिनमें से 18 केस एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने सभी जिला निवासियों से अपील की कि बिना किसी जरूरी काम से घर से बाहर न निकला जाए और सोशल डिस्टैंस को हर स्तर पर मैंटेन किया जाए।

Edited By

Sunita sarangal