दोराहा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 20 लोगों को किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 04:41 PM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शहर में कोरोना वायरस के 3 और नज़दीकी गांव कद्दों में एक ओर नए मामलो की पुष्टि हुई है। इस बारे जानकारी देते पायल के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा. हरप्रीत सेखों ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से प्राप्त हुई 11 पैंडिंग रिपोर्टों में से एक बच्चे समेत 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह लोग लुधियाना की टायर फैक्ट्री में काम करते मुलाजिम के पारिवारिक मैंबर ही हैं, जो पहले से ही टायर फैक्ट्री के मैनेजर कोविड 19 पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण संक्रमित आ चुके हैं। डा. हरप्रीत सेखों ने बताया कि संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का सेहत विभाग की टीमें से तरफ से पता लगाया जा रहा है और 20 के करीब लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया जा चुका है। 

नए केस सामने आने वालों की पहचान कैलाश नगर निवासी एक ही परिवार के मैंबर हैं, जिनमें से लुधियाना टायर फैक्ट्री के साथ सबंधित एक 39 वर्षीय  पहले  कोरोना पॉजिटिव आ चुका है, जो सिविल अस्पताल लुधियाना में इलाज कर रहे है और अब नए मरीज़ों में इसके पिता, पत्नी और 7 साला बच्चा शामिल है जबकि चौथा मरीज़ के पास के गाँव कद्दों के पोस्ट आफिस मुहल्ले में रहने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है, का पिता है। जिसको खन्नें के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Edited By

Tania pathak