लुधियाना में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 145 हुई मरीज़ों की संख्या

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 12:23 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): लुधियाना में कोरोना वायरस अपना ग्राफ बढ़ाता नज़र आ रहा है। शहर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन मरीज़ों में से एक की उम्र 31 वर्ष है और वह रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है, जब कि 50 वर्षीय औरत निवासी हिम्मत नगर, 71 साला व्यक्ति निवासी ललतों कलाँ गांव और चौथा मरीज़ अम्बेडकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. राजेश ने चारें मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पटियाला के जी. ऐम्म. सी. से 3 पॉजिटिव मरीज़ों की रिपोर्ट बुद्धवार देर रात आई, जब कि एक सैंपल की रिपोर्ट डी. ऐम. सी. ऐच्च. से गुरूवार को आई है। इस के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के पीडित मरीज़ों की कुल संख्या 145 हो गई है।

 373 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी 
कोरोना वायरस की महामारी दौरान सेहत विभाग की टीमें ज़िला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ मिल कर काम कर रही हैं और इस दौरान बीते दिन 213 व्यक्तियों को संदिघ्ध मरीज़ मान कर एकांतवास में भेजा गया है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 145 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और इस तरह कुल 373 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतज़ार है। उन्हें बताया कि अब तक 4321 लोगों के कोरोना वायरस के टेस्ट करवाए जा चुके हैं। इन में से 4048 लोगों की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई है। उन में से 3867 व्यक्तियों के टैस्ट नेगेटिव आ चुके हैं। विभाग की रैपिड रिसपांय टीमों ने 156 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। अब तक 4152 व्यक्तियों को एकांतवास में भेजा जा चुका है। इन में से 2494 व्यक्ति अभी भी क्वारंटाइन है।

Edited By

Tania pathak