पंजाबवासियों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होंगे 4 नए प्रोजैक्ट्स

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 02:03 PM (IST)

जालंधर: नेशनल हाईवे के 4900 करोड़ के हाईवे प्रोजेक्टों को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम प्रशासन द्वारा तेज कर दिया गया है। वहीं इन चारों हाईवे प्रोजेक्ट्स में जिन किसानों की जमीनें आती हैं, उनसे अब कब्जा लिया जा रहा है। धान की कटाई हो चुकी है और जो जमीन इन प्रोजेक्ट्स के बीच आती हैं उन पर अब खेती करने पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। एन.एच.ए.आई. को जहां दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रैस-वे का 100 फीसदी कब्जा मिल चुका है, वहीं अब जालंधर बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम भी आखिरी चरण में पहुंच चुका है।

जैसे जैसे एन.एच.ए.आई. को कब्जा मिलता जा रहा है, जमीन पर निशानदेही की जा रही है ताकि जनवरी 2023 में काम शुरू करवाने में आसानी हो सके। नए साल में एन.एच.ए.आई. अमृतसर ग्रीनफील्ड, दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रैस-वे, जालंधर बाईपास और जालंधर-पठानकोट बाईपास का प्रोजेक्ट शुरू कर देगी। इसके अलावा 590 करोड़ का अलग से काम किया जाना है और 9 करोड़ में जालंधर से पानीपत तक नई लाइट्स का काम किया जाना है जिसके लिए एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों ने मीटिंग करके पूरे प्रोजेक्ट्स का रिव्यू किया है।

जैसे जैसे कब्जा मिलता जाएगा, काम शुरू करवा दिया जाएगा

एन.एच.ए.आई. के अधिकारी का कहना है कि जैस-जैसे जमीनों का कब्जा मिलता जाएगा, प्रोजैक्ट्स का काम शुरू करवा दिया जाएगा। उससे पहले जमीनों की निशानदेही की जा रही है और साथ में ड्राइंग तैयार की जा रही है ताकि पता चल जाए कि हाईवे को कहां से और किस तरह से गुजारा जाए। चारों हाईवे तैयार होने के बाद लोग नए एक्सप्रैस-वे और बाईपास का इस्तेमाल कर सकेंगे। सबसे ज्यादा फायदा जालंधर से कटरा जाने वालों को होगा। दावा किया जाता है कि कई घंटे का सफर मात्र 2 घंटे 20 मिनट में पूरा हो जाएगा लेकिन उससे पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि हर एक हाईवे के साथ बफर जोन तैयार किए जाने हैं जो एक किलोमीटर के दायरे के बीच में होंगे।

590 करोड़ का अतिरिक्त काम भी होगा

एन.एच.ए.आई. जालंधर से पानीपत तक 590 करोड़ के अतिरिक्त काम करने जा रही है जिसके टैंडर लग चुके हैं और अगले हफ्ते टैंडर खुल जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में सर्विस रोड को चौड़ा करना, ड्रेन तैयार करवाना और जिन जगहों पर बनी हुई है, उनकी रिपेयर का काम शामिल है। इसी के साथ 142 टैलीफोन बूथ जो हाईवे के किनारे लगे हुए हैं। उनकी रिपेयर की जानी है ताकि एक्सीडेंट की सूचना सीधी कंट्रोल रूम में पहुंच सके और तुरंत एम्बुलेंस व पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच जाए।

9 करोड़ से रोशन होगा हाईवे

291 किलोमीटर लंबे मेन हाईवे व सर्विस रोड पर जितनी भी लाइट्स आती हैं, उन्हें बदलने का काम 9 करोड़ में किया जाना है। पुरानी लाइट्स की जगह पर हाई मास्ट लाइट्स लगाई जानी हैं जिसका फायदा ये है कि सर्दियों में धुंध पड़ती है और वाहन चालक को आसानी से आगे का रास्ता दिखाई दे सके। सर्विस रोड पर नई लाइट्स लगाई जाएगीं। अब जो मीटिंग हुई है, उसमें इन सभी प्रोजेक्ट पर बात हुई है कि कब शुरू किए जाएं? उम्मीद है कि सभी प्रोजेक्ट एक साथ शुरू होंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस समय फोकस 4 बड़े प्रोजेक्टों पर है। जिन जगहों पर किसानों द्वारा जमीन देने से मना किया जा रहा है, वहां पर जिला प्रशासन की मदद ली जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal