डेरे में 1.5 करोड़ लूटने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 11:44 AM (IST)

तरनतारन/अमृतसर(रमन/अरुण): बाबा जीवन सिंह डेरे में 24 फरवरी की रात 4 अज्ञात लुटेरे खजांची महिंदर सिंह व एक सेवादार को बंधक बना करीब 1.50 करोड़ रुपए लूट फरार हो गए थे। इस केस को एस.पी. (डी) जगजीत सिंह वालिया की अगुवाई में बनाई गई विशेष टीम ने 4 दिनों में हल करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 46.50 लाख रुपए कैश व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली। 

एस.एस.पी. ध्रुव दहिया ने बताया कि इस लूट में डेरे के ड्राइवर सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी संघा तरनतारन का पूरा हाथ है, जिसने अपने साथियों सुखचैन सिंह उर्फ चेना पुत्र प्रेम सिंह निवासी खुरमणियां अमृतसर, लखविदर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र दलबीर सिंह कंबो अमृतसर, तरसेम सिंह उर्फ गरोटा पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी खुरमणियां अमृतसर, सुखविंदर सिंह उर्फ बाबा पुत्र बलबीर सिंह निवासी खुरमणियां अमृतसर, बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र तरसेम सिंह निवासी खुरमणियां अमृतसर के साथ लूट की योजना बनाई थी। 

उन्होंने बताया कि एस.पी. वालिया की अगुवाई में पुलिस ने कार जिसकी पिछली एक लाइट बंद थी की लोकेशन ट्रेस कर सुखचैन सिंह चेना पंडोरी गोला मुरादपुर तरनतारन को लूटे 12 लाख रुपए समेत और लखविंदर सिंह को काबू किया, जबकि डी.एस.पी. सुच्चा सिंह बल की सूचना पर अमृतसर पुलिस के ए.सी.पी. देवदत्त शर्मा ने बलविंदर सिंह कार मालिक को 25 लाख रुपए और सुखविंदर सिंह को 9.50 लाख रुपए समेत काबू किया। 

वहीं सुखचैन सिंह आतंकवाद के दौरान पंजवड़ ग्रुप का मैंबर रह चुका है, 10 साल की सजा भी काट चुका है और अब तक नशीले पदार्थों के धंधे में शामिल है। उन्होंने बताया कि इस केस में किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि लूट की बकाया राशि भी बरामद कर ली जाएगी।

Edited By

Sunita sarangal