आटा-दाल स्कीम में हेरा-फेरी करने वाले 4 कर्मचारी सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 05:24 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): पंजाब सरकार की आटा-दाल स्कीम की बांट में हेरा-फेरी करने वाले चार कर्मचारियों को फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी मुताबिक सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में गुरदासपुर में तैनात सुमित कुमार, होशियारपुर में जगतार सिंह, लुधियाना में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात खुशवंत सिंह और लुधियाना के सहायक खुराक स्पलाई अधिकारी जसविन्दर सिंह शामिल हैं।

भारत भूषण आशु ने कहा है कि खुराक और सिविल स्पलाई विभाग आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को अनाज की बांट करता है और गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज में किसी भी किस्म 
की चोरी या हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों का ऐसा करना सिर्फ ड्यूटी में लापरवाही नहीं, बल्कि अनैतिकता भी है। 

Vaneet