RPF व GRP की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन पर 40 किलो चांदी सहित 2 काबू

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 05:09 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : वीरवार को रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत के चेकिंग करते हुए आर.पी.एफ. और जी.आर.पी ने 2  लोगों को चांदी की ईंटो के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने 2 लोगो से 41 किलो चांदी बरामद की है। बरामद चांदी का मूल्य करीब 31 लाख रुपए बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चेकिंग कर रही थी तभी दोनो लोगो को शक के आधार पर रोक कर चेकिंग की गई। 

इस दौरान इनके बैग से 40 किलो 900 ग्राम वजन की ईंटे बरामद हुई। जिस पर जी.एस.टी. विभाग को सूचित किया गया। दोनो लोगों मोके पर कोई भी बिल पेश नही कर सके। सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों लोगो को जी.एस.टी विभाग के सुपर्द कर दिया। मोके पर एस.टी.ओ बलदीप करण, एस.टी.ओ लखवीर चाहल, हेड कॉन्स्टेबल वरिंदर कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। अधिकारों ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनो की पहचान प्रदीप कुमार और जसपाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों ने बताया कि वह बनारस से चांदी लेकर अमृतसर जा रहे थे। दिल्ली से वह ट्रेन बदल कर लुधियाना आए और यहां से बस लेकर आगे जाना था। वहां से चांदी के आभूषण लेकर जाना था। जी.एस.टी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर जांच के बाद ही टैक्स व जुर्माना लगाया जाएगा, क्योंकि पकड़े गए लोगों ने मौके पर कोई भी बिल पेश नहीं किया।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini