अमृतसर में आज फिर रिकॉर्ड तोड़ 400 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:30 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को अमृतसर में कोरोना वायरस का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। जिले में अबतक सबसे ज्यादा 400 जहां आज नए मामले सामने आए हैं वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि वीरवार को भी जिले में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गई थी और 256 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन और लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। 

इस महामारी के चलते प्रशासन की लोगों से यही अपील है कि वह सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और बहुत ज्यादा जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकले और जब निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य पहने और अपने हाथ साबुन के साथ धोते रहें।

Vaneet