418 पेटी अवैध शराब बरामद, अंधेरे का फायदा उठा कर ड्राइवर फरार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 06:19 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): चंडीगढ़ रोड पर बाइपास चौक के समीप सोमवार देर रात 11.30 बजे के करीब आबकारी विभाग व सी.आई.ए. स्टाफ पुुलिस की विशेष नाकेबंदी को देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़ अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया। जब टीम ने नजदीक पहुंच ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से पुलिस ने 418 पेटी (37 लाख 62 हजार एम.एल.) अरुणाचल प्रदेश की परमिट वाली अवैध शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार बरामद अवैध शराब पर सेल इन ऑनली अरुणाचल प्रदेश लिकी हुई है। ट्रक होशियारपुर लाकर इसे सस्ते दामों पर बेचे जाने के लिए अज्ञात तस्कर ला रहे थे। 

थाना सदर पुलिस कर रही मामले में अगली कार्रवाई मंगलवार सुबह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग में तैनात नरेश कुमार व सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. सुखविन्द्र सिंह ने नाकेबंदी लगा रखी थी। पुलिस के अनुसार ट्रक (पी.बी.12 जे. 8749) से 400 पेटी(36 लाख एम.एल.) रॉक स्टार मार्का व 18 पेटी (1 लाख 62 हजार एम.एल.) रॉयल किंग मार्का व्हीस्की बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार यह अवैध शराब हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बनी हुई है व इसे अरुणाचल प्रदेश का परमिट जारी हुई है। पुलिस ने उक्त शराब थाना सदर पुलिस के समक्ष जमा कर दी है। थाना सदर पुलिस मामले की जांच में अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।


 

Vaneet