आतंकवादियों के साथ लड़ने वाले 44 जवानों को विशेष मेडल के साथ किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 08:06 PM (IST)

अमृतसर(बाठ): अमृतसर छावनी के बहादुर वीरों के साथ भरे स्टेडियम में जब पश्चिमी क्षेत्र में भारतीय फौज के अपनी वीरता दिखाने वाले बहादुर अफसरों और सिपाहियों को तब सम्मानित किया जाता था तो सारा हाल तालियों की गूंज से गूंझ उठता था। एक प्रभावशाली सम्मान समारोह में लैफ्टिनैंट जनरल सुरिन्दर सिंह परम वशिष्ट सेवा मैडल, जनरल आफिस कमांडिंग चीफ वेस्टर्न कमांड ने 44 अफसरों और सिपाहियों को अपनी ड्यूटी दौरान बेमिसाल वीरता दिखाते हुए उनके बहादुरी के कारनामों को मुख्य रखते हुए उनको भारतीय फौज के सम्मान चह्न और मैडलों के साथ सम्मानित किया। इनमें से एक को युद्ध सेवा मैडल, दो बार टू सेना, मैडल और 26 को सेना मैडल, एक को बार 2 सेना मैडल, चार को अलग सेना मैडल से इलावा 10 विशिष्ट सेवा मैडल के साथ सम्मानित किया गया। 

इस मौके मरने उपरांत नायक राकेश कुमार शहीद की पत्नी इंद्रा को जब सेवा मैडल के साथ सम्मानित किया गया तो सारा हाल भावुक हो गया। इस मौके कारगिल सीआ चिह्न लड़ाई के योद्धे कैप्टन बाज सिंह, जिनको 1987 की कारगिल लड़ाई में बेमिसाल बहादुरी दिखाने उपरांत राष्ट्रपति द्वारा परमवीर चक्कर के साथ सम्मानित किया गया था और वहीं पाकिस्तान से दोबारा कब्जे में ली चौकी का नाम भी बाना ङ्क्षसह के नाम पर रखा था जो इस समारोह का विशेष तौर पर खींच का केंद्र बने। इस मौके आर्मी कमांडर ने सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई देते कहा कि इन लोगों से जिन्होंने भारतीय फौज की रिवायती शान को बहाल रखा है, की मिसाल से दूसरों को ऐसी भावना लेनी चाहिए। 

बेमिसाल बहादुरी की मिसाल देते 44 सम्मानित हुए अफसर और जवान 
प्रभावशाली समागम में कर्नल महेन्दर कुमार शान को युद्ध सेवा मैडल, मेजर ओमेश लांबा और हवलदार रजेश कुमार को बार टू सेना मैडल, कर्नल महेन्दरपाल सिंह भडोरिया, मेजर विक्रम शर्मा, मेजर अभिषेक कुमार, मेजर निंगथोजाम मकजल सिंह, मेजर जैकांत सिंह, कैप्टन परिनै पनवर, सूबेदार जैवीर सिंह, हवलदार अवतार सिंह, हवलदार सन्दीप कुमार, हवलदार संजय सिंह, स्वर्गवासी नायक राकेश कुमार चोटियां मरने उपरांत, नायक सतनाम सिंह, नायक जगजीत सिंह, नायक विकास कुमार, नायक बद्री बहादुर गुंरग, नायक बाबू लाल, सिपाही सुखराज सिंह, लायस नायक जावेद अहमद भट्ट, लायस नायक अजय कुमार सेवामुक्त, नायक गोपाल ङ्क्षसह, सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही अब्दुल अजीज खान, सिपाही विजय सिंह गुर्जर, राईफलमैन सचिन सिंह राणा, सचिन कुमार, बनवारी लाल की बहादुरी को देखते हुए सेना मैडल, कर्नल धीरज कोतवाल को अलग तौर पर बार टू सेना मैडल, मेजर जनरल कंवर मनमीत सिंह, बिग्रेडियर राजीव मानकोटिया, बिग्रेडियर नवनीत सिंह सरना और कर्नल इन्द्रजोत सिंह मान को अलग तौर पर सेना मैडल और जनरल मेजर दीपक ओबराए, मेजर जनरल अतुल कौशिक, बिग्रेडियर जगजीत सिंह मांगट, बिग्रेडियर अमित तलवार, लैफ्टिनैंट कर्नल नरेश कुमार, कर्नल हिमाशू रावत, कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़, कर्नल दीपक दास, लैफ्टिनैंट कर्नल अनुज समाया और सूबेदार रवीन्द्र सिंह को विशिष्ट सेना मंडल के साथ सम्मानित किया गया। 

Vaneet