पंजाब :लोकसभा चुनावों में 45 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 11:27 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): आगामी 19 मई को पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों में निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार है। यह जानकारी देते हुए पंजाब के एडीशनल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस-कम-नोडल अधिकारी चुनाव राजिन्द्र नामदेव ढोके ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार व पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल दिनकर गुप्ता के मार्गदर्शन में पंजाब पुलिस चुनावों के दौरान राज्य भर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है। 

पंजाब केसरी के साथ विशेष बातचीत के दौरान ए.डी.जी.पी. ने कहा कि पंजाब पुलिस के 45 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव के दौरान तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य से जो पुलिस बल अन्य राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए हैं वह भी अंतिम चरण तक प्रक्रिया शुरू होने पर वापस आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 350 कम्पनियों की मांग की है।

swetha