लुधियाना के 46 जमाती पाए गए नेगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 05:49 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच पंजाब में तबलीगी जमात के सदस्यों की मेडिकल जांच चल रही है, लुधियाना शहर में विभिन्न राज्यों से आई हुई जमातों को पिछले दिनों राहों रोड इस्लामिया स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है और सभी 46 जमतियों का लुधियाना सिविल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया गया और सभी जमात के सदस्य नेगेटिव पाए गए। 

क्लीन चिट पाए गए जमातियों के रहने के प्रबंधों का नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी व शाही इमाम पंजाब के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने जायजा लिया। इस अवसर पर राहों रोड मदनी मस्जिद के प्रधान मुहम्मद जमील ने बताया की सभी जमातियों को अलग-अलग कमरों में क्वारंटाइन किया गया है, शहर के लिए राहत की बात है कि सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं।
 

Mohit