फतेहगढ़ साहिब के 46 मरीज़ों ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ हो लौटे घर

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 03:22 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(जगदेव): कोरोना महामारी फतेहगढ़ साहिब में एक बड़ी राहतभरी ख़बर सामने आई है, जिले के 56 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे और उनमें से 46 व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर लौट गए है। इन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. ऐन्न. के. अग्रवाल ने बताया कि छुट्टी मिलने वाले मरीज़ ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ में दाख़िल थे, जो कि तख़्त श्री हजूर साहब से माथा टेक कर आए थे। अब जिले में कोरोना के 10 एक्टिव केस रह गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से नई पालिसी के अंतर्गत इन व्यक्तियों को अस्पतालों में से डिस्चार्ज किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई नयी पालिसी के अंतर्गत 3 दिनों तक बिना कोरोना लक्षण वाले मरीज़ों को छुट्टी दी जाती है और कोरोना पॉजिटिव लक्षण वालों को 10 दिनों में कोई लक्षण न मिलने पर बिना टैस्ट छुट्टी दी जाती है। इन मरीज़ों को 7 इस दिन अपनी - अपने घरों के अंदर ही एकांतवास रहने की सख़्त हिदायतें की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News