गुरदासपुर में 47 लोगों की रिपोर्ट आई 'Positive', कुल मरीजों की संख्या हुई 800

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 05:39 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): जिला गुरदासपुर मे आज फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 सामने आई। जिसमे 27 तो जिला गुरदासपुर मे रह रहे है जबकि 15 एैसे लोग है जो रह तो अन्य जिलों मे रहे हैं,पंरतु उनका पैतृक जिला गुरदासपुर है। जो आज कोरोना संक्रमित पाए गए उनमे दो ब्लाक विकास अधिकारी सहित दो ओंकार नगर मोहल्ले व चार बेंअत इंजीनियरिंग कालेज गुरदासपुर से संबंधित है। जबकि चार दीनानगर शहर व अन्य विभिन्न गांवों से संंबंधित है। जिला गुरदासपुर मे कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 800 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 है।
सिविल सर्जन डा.किश्न चंद ने बताया कि जिला गुरदासपुर मे अब तक कुल 40640 लोगों के कोरोना सैंपल लिए है तथा इनमे से 38918 नैगटिव पाए गए है। जबकि 1072 की रिर्पोट का इंतजार है। इसी तरह जिला गुरदासपुर मे 348 लोग इस महामारी से ठीक होकर घरों मे है।

Edited By

Tania pathak