जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों हेतु भिजवाई 479वें ट्रक की सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 08:10 AM (IST)

जालन्धर(जोगिन्द्र संधु): आतंकवाद व पाकिस्तान द्वारा की जाती गोलीबारी का संताप झेल रहे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों पर छाए संकट के बादल अभी हटते नजर नहीं आ रहे। इस दोहरी मार कारण पिछले कई दशकों दौरान लाखों परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं, बड़ी गिनती में लोग अपनी जानें भी गंवा बैठे तथा हजारों परिवार घर-बार से वंचित हो गए हैं। ऐसे संकट के मारे परिवारों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा एक विशेष राहत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पीड़ित परिवारों के लिए 479वें ट्रक की राहत सामग्री  भिजवाई गई।

इस बार की राहत सामग्री मणिमहेश सेवा मंडल कपूरथला द्वारा श्री नीटू खुल्लर के विशेष प्रयत्नों से भिजवाई गई थी। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में प्रेम शर्मा तथा मंडल के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी बड़ा योगदान डाला।पंजाब केसरी पत्र समूह के प्रमुख संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा द्वारा जालन्धर से रवाना किए गए इस ट्रक में घरेलू जरूरत की सामग्री के  200  बैग  शामिल  थे।  हरेक बैग में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल,  एक  कंबल,  एक  किलो  चीनी, एक किलो दाल तथा एक पैकेट नमक शामिल था।पीड़ित क्षेत्रों में सामग्री वितरण के लिए लायन जे.बी. सिंह चौधरी अम्बैसेडर ऑफ गुडविल के नेतृत्व में जाने वाली राहत टीम में मणिमहेश मंडल के नीटू खुल्लर, विजय पंडित तथा प्रवीण मकोल के अलावा इकबाल सिंह अरनेजा तथा योगाचार्य वरिन्द्र शर्मा भी शामिल थे। 

swetha