मतदान से 48 घंटे पहले सर्वेक्षण व ओपिनियन पोल पर रोक

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 12:22 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): भारतीय चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई तक देशभर में एग्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी है।

मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से लेकर 19 मई शाम 6.30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नहीं किया जा सकता और न ही कोई प्रिंट या इलैक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य किसी भी संचार साधन पर एग्जिट पोल को दिखाया जा सकता है। चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव से 48 घंटे पहले कोई भी इलैक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी एग्जिट पोल के नतीजे या सर्वेक्षण को नहीं दिखा सकेगा।
 

swetha