प्रेस के अंदर छिपा रखा था 49 लाख का सोना, जानिए कैसे एयरपोर्ट पर खुली पोल

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़: इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली पर सोने की स्मगलिंग का मामला सामने आया है। वीरवार को दुबई से आए एक दिल्ली के स्मगलर को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की ओर से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 1 किलो 283 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 49 लाख 11 हजार रुपए बताई जा रही है।

दुबई से फ्लाइट लेकर आया था मोहाली 
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी अब्दुल हफीज दुबई से फ्लाइट लेकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली आया था। जहां से उसने आगे दिल्ली बॉय रोड जाना था। जब यह स्मगलर मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंचा तथा अपना लग्गेज लेकर चैकिंग के लिए आया तो एक्स-रे मशीन में पता चला कि लग्गेज में कुछ गड़बड़ है। इस पर शक होने पर एयरपोर्ट पर स्मगलर के लग्गेज की चैकिंग की गई तो उसमें एक प्रेस मिली। जब प्रेस को अच्छी तरह से चैक किया गया और प्रेस के नीचे की स्टील वाली प्लेट उतारी गई तो उसके अंदर सोना छिपाया हुआ था। वहीं, दूसरी ओर सामान में एक लेडीज पर्स था उसमें 12 सोने की रिंग्स अटैच की गई थी। जिन पर सिल्वर का पानी चढ़ाया हुआ था। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। 

Vaneet